राजनांदगांव

अम्बेडकर चौक में शराब दुकान नहीं खोलने की मांग
27-Nov-2024 4:24 PM
अम्बेडकर चौक में शराब दुकान नहीं खोलने की मांग

बौद्ध समाज ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 नवंबर।
अम्बेडकर चौक में शराब दुकान नहीं खोलने की मांग को लेकर बौद्ध समाज ने बुधवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। 
समाज के लोगों ने कहा कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि डॉ. अम्बेडकर चौक में शराब दुकान खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ.अम्बेडकर संविधान निर्माता हैं। जनसमुदाय का डॉ. अम्बेडकर के प्रति अथाह श्रद्धा है। यह स्थल वर्तमान में सामाजिक सौहार्द्र का प्रमुख केंद्र बिंदु है। यदि यहां शराब दुकान खोली जाती है तो इससे बौद्ध अनुयायियो तथा जनमानस की भावना को ठोस पहुंचेगी तथा यहां का वातावरण भी दूषित होगा। समाज की भावना का सम्मान करते डॉ. अम्बेडकर चौक में शराब दुकान नहीं खोला जाए, ताकि समाजिक सौहार्द्र बना रहे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान डॉ. पीएल वासनिक, बीपी वासनिक, अमर सिंग वासनिक, किशोर, सीएल शुक्ला, जीएस बोरकर, एसआर मेश्राम, एमके मेश्राम, डीपी लोन्हारे, डॉ. केएल टांडेकर, एन. बारमाटे, एमके उके, माताभीख अनोखे समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट