राजनांदगांव

धार्मिक स्थलों की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 नवंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत बस्तर का भ्रमण किया।
डॉ. शैलेन्द्र सिंह, प्रो.हिरेन्द्र बहादुर ठाकुर, डॉ.अजय शर्मा एवं प्रो. हेमलता साहू, प्रतीक जैन के नेतृत्व में 45 सदस्यी भ्रमण दल ने बस्तर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर जानकारियां प्राप्त की।
भ्रमण के पहले दिन जगदलपुर के राजमहल, दलपत सागर झील तथा जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर का भ्रमण किया गया। वहां से जगदलपुर से 35 किमी दूर स्थित तीरथगढ़ जलप्रताप का मनमोहक नजारा देखा। तीरथगढ़ जलप्रताप चारो ओर से प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है। तीरथगढ़ से भ्रमण दल दंतेवाड़ा पहुंचा। वहां पर प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन किए तथा मंदिर से संबंधित ऐतिहासिक एवं धार्मिक जानकारियां प्राप्त की। साथ ही मंदिर के पीछे बहने वाली शंखनी एवं डंकनी नदियों को भी देखा।
भ्रमण के दूसरे दिन बारसुर में स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर, मामा-भांजा मंदिर तथा बत्तीसा मंदिर का भ्रमण किया तथा उनसे संबंधित जानकारियां प्राप्त की। बारसुर से भ्रमण दल चित्रकूट जलप्रताप पहुंचा। चित्रकूट जलप्रताप छत्तीसगढ़ के सबसे खूबसूरत जलप्रतापों में से एक है। इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है।
छात्र-छात्राओं ने चित्रकूट में नौका विहार का भी आनंद लिया।