राजनांदगांव

परिवहन सुविधा दिलाने की मांग रायगढ़ में 10-11 को फिटनेट टेस्ट
26-Nov-2024 3:13 PM
परिवहन सुविधा दिलाने की मांग  रायगढ़ में 10-11 को फिटनेट टेस्ट

राजनांदगांव, 26 नवंबर। अग्निवीर आर्मी परीक्षा में पास होने वाले करीब डेढ़ दर्जन युवाओं ने आगामी 10 और 11 दिसंबर को रायगढ़ में प्रस्तावित फिजिकल फिटनेस टेस्ट में शामिल होने परिवहन सुविधा की मांग प्रशासन से की है।

युवाओं ने मंगलवार को जिला कार्यालय पहुंचकर प्रशासन से मांग करत कहा कि उक्त युवा अग्निवीर आर्मी परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी हैं। उनका फिजिकल फिटनेस टेस्ट रायगढ़ में आगामी 10 और 11 दिसंबर को होना है। युवाओं ने मांग करते कहा कि उक्त परीक्षार्थियों के लिए रायगढ़ जाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान मृणाल, सत्यम, अनिकेत, संजय, मेघराज, शुभम कुमार, युवराज, दुर्गेश, कुलदीप, पूनम दास समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट