राजनांदगांव

फर्जी हाजिरी के मामले को नहीं दबाने की मांग
26-Nov-2024 2:55 PM
फर्जी हाजिरी के मामले को नहीं दबाने की मांग

राजनांदगांव, 26 नवंबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जारी बयान में नगर निगम आयुक्त से फर्जी हाजिरी के मामले को महापौर के दबाव में नहीं दबाने की मांग की।
पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने कहा कि जिस तरह से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं सफाई ठेके के फर्जी हाजिरी के मामले में भ्रष्टाचार और शासकीय दस्तावेजों में हाजिरी के नाम पर जो भ्रष्टाचार किया गया है और नगर निगम आयुक्त जिस तरह से महापौर के दबाव में भ्रष्ट अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वह शासन के नियम विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि 7 दिवस के अंदर उक्त भ्रष्टाचारियों का खुलासा करते शासन के नियमानुसार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का खुलासा करें अन्यथा नगर निगम आयुक्त के कार्यालय और महापौर के शासकीय निवास के सामने धरना प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी निगम प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी। 
 


अन्य पोस्ट