राजनांदगांव
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर। सांसद संतोष पांडेय ने मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की गहन समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन करते सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। सांसद ने कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नवीन जिला है। यहां विकास कार्यों को धरातल स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करने एवं जन अपेक्षा अनुकूल कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले के अंतर्गत विकास की रूपरेखा कैसा हो, इस विषय पर सभी अधिकारियों के साथ मिलकर व्यापक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों ने अपने विभाग स्तर पर सार्थक कार्य किया है। यह जिले को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगा। उन्होंने कहा कि नया जिला बहुत ही कम समय में अपने एक नए विकास के स्वरूप की ओर आगे बढ़ रहा है।
सांसद ने कहा कि सभी विभागीय योजनाओं का बेहतरक्रियान्वयन करने के साथ ही क्षेत्र की जनता की समस्याओं से भी रूबरू होवे। समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करने एवं जनहित एवं जन सरोकारों से जुड़े हुए कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी वनांचल क्षेत्र है, यहां कृषि के साथ ही अन्य आजीविका व आर्थिक उन्नयन के कार्यों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। जिससे क्षेत्र के नागरिकों का आर्थिक स्वावलंबन हो सके।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि यह ग्रामीण आजीविका के लिए एक बड़ा अभियान कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करते अधिक संख्या में ग्रामीणजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने क्षेत्र की समस्याओं को बैठक में रखा, जिस पर अधिकारियों ने फील्ड विजिट का समस्या को दूर करने का भरोसा दिया। जिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कहा की लगातार क्षेत्र भ्रमण कर क्षेत्र की समस्या से रूबरू हो रही है। क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों से भेंट कर जिले के विकास के लिए कार्य योजना बनाने की दिशा में अधिकारियों के साथ वृहद कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में हुई चर्चा में जो समस्याएं आई है। उसे संज्ञान में लेकर उन्हें दुरस्त करने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर सहित जिले के अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधिगण विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


