राजनांदगांव

आपरेशन मुस्कान : 50 बालक-बालिकाओं को ढूंढकर परिजनों को पुलिस ने सौंपा
24-Nov-2024 3:13 PM
आपरेशन मुस्कान : 50 बालक-बालिकाओं को ढूंढकर परिजनों  को पुलिस ने सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव द्वारा 4 जिलों में ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 20 दिन में 50 गुम बालक-बालिकाओं को बरामद किया गया। गुम बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा द्वारा राजनांदगांव रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को गुम बालक-बालिकाओं की बरामदगी के लिए निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में चारो जिला में एक साथ विशेष टीम बनाकर 01 से 20 नवंबर तक विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक-बालिकाओं की पतासाजी कर विभिन्न शहरों मुम्बई, पुणे, नागपुर, माल्दा, श्रीनगर, हैदराबाद, अहमदनगर, तेलंगाना एवं अन्य शहरों से गुम बालक-बालिकाओं को बरामद किया गया। उक्त आपरेशन में जिला राजनांदगांव से 26, कबीरधाम से 7, मोहला-मानपुर-अं. चौकी से 2 एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से 15 गुम बालक-बालिकाओं को इस प्रकार 20 दिन में 50 गुम बालक-बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात उनके परिजनों के उदास चेहरों में मुस्कान लौटी है।


अन्य पोस्ट