राजनांदगांव

जिला न्यायालय में आधा दर्जन शासकीय अभिभाषकों की नियुक्ति
24-Nov-2024 2:51 PM
जिला न्यायालय में आधा दर्जन शासकीय अभिभाषकों की नियुक्ति

राज्य शासन ने जारी किया आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने राजनंादगांव जिला न्यायालय में आधा दर्जन शासकीय अभिभाषकों की नियुक्ति कर दिए हैं। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

शासन ने वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा को शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक की नियुक्ति की गई।

अधिवक्ता राजेश खांडेकर एवं अधिवक्ता विनोद बाजपाई को अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक नियुक्त किया गया तथा अधिवक्ता गंगादास वैष्णव को विशेष लोक अभियोजक एक्ट्रोसिटी, अधिवक्ता अरूण कुमार गुप्ता को विशेष लोक अभियोजक को फास्ट ट्रेक कोर्ट,  अधिवक्ता महेश वर्मा को विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस, अधिवक्ता संतोष रजक को विशेष लोक अभियोजक पीसी एक्ट तथा अधिवक्ता प्रिया कांकरिया को विशेष लोक अभियोजक पाक्सो फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट में नियुक्त किया गया है, जो कि पूर्व में शासकीय अभिभाषको का स्थान लेंगे। समस्त नवनियुक्त शासकीय अधिवक्ताओं ने जिलाधीश के समक्ष कार्यकाल ग्रहण किया।


अन्य पोस्ट