राजनांदगांव

हुड़दंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
24-Nov-2024 2:50 PM
हुड़दंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 24 नवंबर। असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते सार्वजनिक स्थान पर हो-हल्ला व हुड़दंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार  कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में अदातन अपराधी एवं आसमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।  आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनंादगांव दाखिल किया गया।  आगे भी आदतन अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ  कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट