राजनांदगांव

छद्म युद्ध में दुश्मनों से लडऩे का हौसला दिखा
24-Nov-2024 1:02 PM
 छद्म युद्ध में दुश्मनों से लडऩे का हौसला दिखा

 एनसीसी स्थापना दिवस पर युद्ध जैसा नजारा देख लोग हुए रोमांचित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
नेशनल कैडेट कॉप्र्स (एनसीसी) के 76वें स्थापना दिवस पर स्थानीय स्टेट स्कूल में छद्म युद्ध में दुश्मनों से लडऩे का हौसला दिखा, वहीं युद्ध जैसा नजारा देखकर लोग रोमांचित हुए।

रविवार को एनसीसी कैडेटों ने पटाखों के बीच छद्म युद्ध अभ्यास का प्रदर्शन किया। दो देश के जवान आपस में युद्ध करते नजर आए। एनसीसी कैडेट करीब सप्ताहभर से इसकी तैयारी में जुटे रहे।

स्थानीय स्टेट स्कूल में आयोजित 76वां एनसीसी दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी मोहित गर्ग शामिल हुए। इस अवसर पर चंद्रकांत चंद्राकर सेकंड आफिसर नेवल एनसीसी,  सुनील भागवत, जीडी वैष्णव, भूपेंद्र जोगी, शिव वर्मा, श्री नायर,  सुजात चंद, कैडेट क्लब से अमित चंद्रवंशी, आदित्य श्रीवास्तव, शरीफ अहमद,  संदीप जायसवाल, आशीष डोंगरे, राहुल देवांगन व किशोर देशमुख शामिल थे। 

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्टेट स्कूल में नवंबर माह के अंतिम रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। समारोह अवसर पर सुबह 9 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्चपास्ट, एनसीसी शपथ, संदेश वाचन एवं वार्षिक प्रतिवेदन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन दिए। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेक्शन अटैक प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण, आभार प्रदर्शन एवं एनसीसी गान की प्रस्तुति भी हुई। 

अफसरों का मानना है कि एनसीसी देश की सुरक्षा में तैनात सेना और दूसरे सुरक्षा दस्तों की एक पहली कड़ी है, यानी एनसीसी कैडेट एक तरह से स्कूलों और कॉलेज में ही देश की रक्षा के महत्व से जुड़े शिक्षा हासिल करते हैं। इससे पहले स्थानीय हाईस्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। एनसीसी-डे के अवसर पर उत्कृष्ठ कैडेटों को अतिथियों के हाथों से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी समेत अन्य लोग समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट भी शामिल थे।
 

 


अन्य पोस्ट