राजनांदगांव

आयुक्त ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शुक्रवार को तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर वार्डवार निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर अप्रारंभ व अधूरे कार्य तत्काल प्रारंभ कराने तथा आंगनबाड़ी मरम्मत कार्य व चालू निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बैठक में उप अभियंताओं से शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की वार्डवार जानकारी लेते अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराने तथा चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने महापौर निधि, पार्षद निधि के अलावा अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की स्थिति की सभी उप अभियंताओं से वार्डवार जानकारी ली।
आयुक्त ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं, उनसे कार्य प्रारंभ कराएं। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने, अधूरे कार्य बंद करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें। तीन नोटिस उपरांत कार्य नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार का निविदा निरस्त करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने वार्डों की जानकारी अपडेट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन व लोकार्पण के कार्यों की सूची उपलब्ध कराएं, ताकि लोकार्पण व कार्य प्रारंभ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वार्डों के अधिकांश कार्य बंद है, जिसे चालू कराने ठेकेदार से बात करें, नहीं करने पर नोटिस जारी कर निरस्त करें। स्वीकृत कार्यों का ले आउट देकर कार्य प्रारंभ कराएं। नाली-नालों के स्वीकृत व अधूरे कार्य जल्द प्रारंभ कराएं, पुलिया निर्माण में निर्माण उपरांत पुलिया के नीचे जॉच करें कि सेंट्रिंग व मलमा निकला की नहीं, नहीं निकलने पर जाम की स्थिति निर्मित होती है।
आयुक्त ने कहा कि वे अपने प्रभारित वार्डो में निर्माण कार्य के अलावा अतिक्रमण, पाईप लाईन लिकेज, विद्युत पोलो की लाईट के अलावा सार्वजनिक शौचालय,एसएलआरएम सेन्टर तथा साफ-सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित को अवगत कराएंगे। साथ ही अतिक्रमण होने पर संबंधित को नोटिस जारी करें व जब्ती करें। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व ईमरान खान, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, सहायक लेखा अध्किारी राकेश नंदे सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।