राजनांदगांव

पूर्व विधायक जंघेल ने विजेता-उपविजेता का किया पुरस्कृत
23-Nov-2024 2:43 PM
पूर्व विधायक जंघेल ने विजेता-उपविजेता का किया पुरस्कृत

उपजोन स्तरीय खेलकूद स्पर्धा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम ढ़ाबा में उपजोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन का समापन पूर्व विधायक कोमल जंघेल द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर विजेता और उप विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग बालक कबड्डी प्रथम संकुल पेंडरवानी, द्वितीय ढाबा प्राथमिक विभाग बालक खो-खो प्रथम संबलपुर (पेंडरवानी), द्वितीय खौड़ा (ढाबा), बालिका खो-खो प्रथम संबलपुर (पेंडरवानी), द्वितीय खौड़ा (ढाबा) उसी प्रकार योगा प्राथमिक बालक एवं बालिका प्राथमिक शाला बसावर (ढाबा) प्रथम स्थान प्राप्त किया।

माध्यमिक विभाग बालक कबड्डी संकुल केन्द्र ढाबा प्रथम, पेडरवानी द्वितीय व बालिका कबड्डी लिमो प्रथम, ढाबा द्वितीय उसी प्रकार खो-खो माध्यमिक विभाग बालक एवं बालिका दोनों खौड़ा (ढाबा) प्रथम व पेंडरवानी द्वितीय स्थान पर रहे। योगा माध्यमिक विभाग बालक एवं बालिका संकुल केन्द्र गंडई 1

प्रथम स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम में कोमल जंघेल मुख्य अतिथि के अलावा भाजपा जिला मंत्री टूमन साहू, सरपंच बेंग लाल वर्मा, शाला विकास समिति अध्यक्ष बोधराज देवांगन, धर्मेंद्र पटेल पूर्व सरपंच, टिकेंद्र धुर्वे, फगुन सिंह खुसरो, लेखन वर्मा, सीताराम पटेल, जागेश्वर वर्मा, चन्द्रकुमार धनकर, दानीराम मनिकपुरी, योगेंद्र कश्यप, नीलम नेताम, गोरी संकर मेश्राम, मुकेश कश्यप सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट