राजनांदगांव

डोंगरगांव क्षेत्र के 241 बकायेदारों के काटे बिजली कनेक्शन
23-Nov-2024 2:19 PM
डोंगरगांव क्षेत्र के 241 बकायेदारों के काटे बिजली कनेक्शन

548 उपभोक्ताओं से वसूले 22 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
डोंगरगांव क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए वृहद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। डोंगरगांव संभाग के अंतर्गत कुमरदा, गैंदाटोला, खुज्जी, डोंगरगांव शहर एवं ग्रामीण वितरण केन्द्रों में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्रवाई करते  241 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए।   इस अभियान में 548 बकायेदार उपभोक्ताओं से 22 लाख 5 हजार रूपए की राशि वसूल की गई।  

डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता पीसी साहू ने बताया कि डोंगरगांव उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते  241 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 16 लाख 99 हजार रुपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर काट दिए गए हैं तथा 548 बकायेदार उपभोक्ताओं से 22 लाख 5 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया।  इस अभियान के दौरान मीटर रीडिंग के लिए अनुबंधित मीटर रीडरों द्वारा संपादित किए जा मीटर वाचन के कार्यों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। 
 


अन्य पोस्ट