राजनांदगांव

पांच असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई, भेजा गया जेल
23-Nov-2024 2:18 PM
पांच असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई, भेजा गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में  असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 
इसी कड़ी में 21 नवंबर को राजीव नगर लखोनी निवासी तुषार पाल व राहुल यादव एवं राहुल यादव, पावर हाउस कैलाश नगर निवासी कृष्णा रजक तथा कंचनबाग निवासी फिरोज खान को मौके पर धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार कर  126, 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।  

आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। आगे भी आदतन अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ  कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट