राजनांदगांव

महिला पर धारदार हथियार से हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
23-Nov-2024 2:17 PM
महिला पर धारदार हथियार से हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पूर्व में ही एक को किया था गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
पुत्र के साथ मारपीट को छुड़ाने पहुंची माता पर आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से हमला करने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। वहीं एक आरोपी को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं फरार आरोपी को भी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार लखोली के अटल आवास बैगापारा निवासी मंजू साहू ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 अगस्त को शाम के समय मोहल्ले का मोनू बांसफोड अपने साथी राजा बांसफोड के साथ इसके पुत्र को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगा, तब प्रार्थिया बीच-बचाव करने आई तो इससे भी मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे तलवार जैसी वस्तु से इसके पीछे कमर के नीचे मारा। जिससे इसे चोंटे आई। इस पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र.  507/24 धारा 296, 351 (2), 115 (2) 118 (1) 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 21 अक्टूबर को आरोपी मोनू बांसफोड 20 वर्ष निवासी बैगापारा अटल आवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जो जेल में निरूद्ध है। प्रकरण के एक आरोपी राजा बांसफोड घटना बाद से फरार था। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृत्व में टीम गठित कर 21 नवंबर को आरोपी राजा बांसफोड  27 साल निवासी लखोली को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
 


अन्य पोस्ट