राजनांदगांव

महिला से छेडख़ानी और पति को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
23-Nov-2024 2:16 PM
महिला से छेडख़ानी और पति को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
महिला को आते-जाते रास्ते में छेड़छाड़ व उसके पति को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को लालबाग पुलिस ने शिकायत के चंद घंटे के भीतर पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी रास्ते में आते-जाते महिला को करीब दो माह से परेशान कर रहा था। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने 21 नवंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गजेन्द्र पटेल दो माह से प्रार्थिया को रास्ते में आने-जाने के समय गंदी-गंदी कमेंट कर छेडख़ानी करता है। कभी रास्ता रोक लेता है, कभी हाथ-बांह पकड़ लेता है और अपने साथ गलत काम करने बोलता है। 18 नवंबर की शाम के समय तालाब से नहाकर अपने घर की ओर जा रही थी, तभी सामने गजेन्द्र पटेल बैठा था जो प्रार्थिया को अकेला आते देखकर सुनसान होने से रास्ता रोककर हाथ-बांह पकडक़र अश्लील शब्द बोलकर छेडख़ानी करने लगा एवं मां-बहन की गाली देने लगा, तब प्रार्थिया वहां से भागकर अपने घर गई और अपने पति को उक्त घटना की जानकारी दी। 20 नवंबर को प्रार्थिया का पति रास्ते में गजेन्द्र पटेल से मिलने पर उसको बोले की मेरे पत्नी के साथ छेडख़ानी क्यों करते हो, तब वह उसके साथ मारपीट करने लगा और तुम्हारा मर्डर कर दूंगा, तुम्हे निपटा दूंगा कहकर खुलेआम धमकी दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 296, 126(2), 74, 75, 78, 351(3), 115 बीएनएस की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में विवेचना के दौरान आरोपी गजेन्द्र पटेल (29)को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किए जाने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट