राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्रामीण अंचलों में बेहतर विद्युत व्यवस्था बनाए रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल करते गैंदाटोला वितरण केन्द्र में विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सहायक यंत्री जनकराम साहू, कनिष्ठ यंत्री धनेश्वरी चन्द्रवंशी, श्रीकांत सहित गैंदाटोला क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
शिविर में अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के विवादित देयकों, वोल्टेज की समस्या, नए विद्युत कनेक्शन, मीटर की समस्या, ट्रांसफार्मर भार वृद्धि, विफल ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या सहित विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान हेतु समुचित कार्रवाई की गई है।
शिविर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, बिजली बिल हॉफ योजना, कृषक जीवन ज्योति योजना एवं मोर बिजली ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि मीटर रीडर द्वारा स्पॉट बिलिंग मशीन से रीडिंग दर्ज कर बिल देते समय बिल में दर्ज रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग का मिलान कर ले, यदि जारी रीडिंग बिल में अंतर हो तो तत्काल रीडर या अधिकारी को इसकी सूचना दें।