राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 नवंबर। शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय सहकारी संघ के द्वारा 71वे भारतीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन 18 नवंबर को प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले के मार्गदर्शन एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके उऊके के निर्देशन में किया गया। व्याख्यान में मुख्य अतिथि पीएस लोन्हारे, मुख्य वक्ता अमलेन्दु हाजरा, एन कुमार साहू शामिल थे। अतिथियों का स्वागत करते डॉ. उके ने सहकारिता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. दामले ने सहकारिता सप्ताह के जागरूकता विषय पर जानकारी दी। मुख्य वक्ता अमलेंदु हाजरा ने सहकारिता विषय पर अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि श्री लोन्हारे ने सहकारिता संगठन के महत्व को स्पष्ट करते विद्यार्थियों को बताया कि संगठित होकर कार्य करने से रोजगार को प्राप्त कर सकते हैं और अन्य व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करा सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा सहकारी संस्थाओं से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एन. कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर स्वयं सिद्ध झा, तरुणा वर्मा, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, पूजा कुमारी, डॉ. सूरज पटेल, डॉ. देवहूति बछोर एवं विद्यार्थीगण शामिल थे।