राजनांदगांव

कपड़े व जूट का थैला उपयोग करने की अपील
राजनांदगांव, 22 नवंबर। नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाकर लखोली क्षेत्र में 10 दुकानदारों से 2 हजार 800 रुपए का अर्थदंड लगाया। वहीं 2 किलो पालीथिन जब्त की। इधर नगर निगम आयुक्त ने कपड़े व जूट का थैला उपयोग करने की अपील की।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पर्यावरण संवर्धन एवं नागरिकों तथा जानवरों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य में दुष्प्रभाव से बचाने शासन निर्देश के अनुक्रम में शहर के व्यापारियों एवं नागरिकों से प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने, साफ -सफाई रखने तथा कपड़े का थैला उपयोग करने समझाईस दी जा रही है। समझाईस उपरांत उपयोग पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में गुरुवार को निगम के स्वास्थ्य टीम ने शहर के लखोली क्षेत्र के दुकानों का आकास्मिक निरीक्षण कर पालीथिन की जांच की और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करते पाए जाने पर उक्त क्षेत्र के होटल, डेली नीड्स, किराना के 10 दुकानदारों पर 2 हजार 8 सौ रुपए जुर्माना लगाए और 2 किलो पालीथिन जब्त किया।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि आज प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। जिसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर भी हो रहा है। साथ ही जानवर के पालीथिन खाने पर उनके शरीर पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इन बातों को ध्यान में रखकर शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हमें भी इस कार्य में सहयोग करना है। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्होंने नागरिकों से भी प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर जूट से बने थैले का उपयोग करने के तथा अपने घर व उसके आसपास साफ -सफाई रखने की अपील की है।