राजनांदगांव

गोड़लवाही धान खरीदी केंद्र में कारूटोला का नाम जोडऩे की मांग
22-Nov-2024 3:10 PM
गोड़लवाही धान खरीदी केंद्र में कारूटोला का नाम जोडऩे की मांग

 कारूटोला के ग्रामीण ने कलेटर से की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 नवंबर। धान खरीदी केंद्र गोड़लवाही में ग्राम कारूटोला का नाम जोडऩे की मांग को लेकर ग्राम कारूटोला के ग्रामीणों व किसानों ने गुरुवार को कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे।

किसानों का कहना है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. मटिया पंजीन क्रमांक 504 के ग्राम कारूटोला कोड़ नं. 9910234 को धान उपार्जन केंद्र संबलपुर आईडी नं. 42002101 में खरीफ वर्ष 2024-25 में जोड़ दिया गया है, जो उक्त ग्राम से धान खरीदी केंद्र की दूरी 15 किमी है, जो किसानों के लिए धान बिक्री करने में बहुत समस्या होती है। जबकि समिति मटिया का दूसरा उपार्जन केंद्र ग्राम गोड़लवाही महज 4 किमी की दूरी पर है, जिसका आईडी नं. 42002102 है। किसानों ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि ग्राम कारूटोला के किसानों की समस्या को देखते धान उपार्जन केंद्र ग्राम गोड़लवाही में जोड़े। इस दौरान ग्राम पटेल अशोक कुमार, लालाराम, देवनाथ, बेनूराम समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट