राजनांदगांव

करदाताओं की सुविधा के लिए निगम में यूपीआई की सुविधा
22-Nov-2024 3:08 PM
करदाताओं की सुविधा के लिए निगम में यूपीआई की सुविधा

अब निगम के क्यूआर कोड से भी करो का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 नवंबर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली एवं करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की पहल पर राजस्व डिमांड दुरूस्तीकरण के साथ-साथ राजस्व करों का ऑनलाईन संधारण तथा यूपीआई से करो की वसूली हेतु निगम का क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसके माध्यम से वसूलीकर्ता करदाताओं से मोबाईल से निगम के क्यूआर कोड से करों का भुगतान करने प्रेरित करेंगे।

नगर निगम द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली के लिए डिमांड दुरूस्तीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत कर दाताओं के घर व प्रतिष्ठान के पास जाकर मोबाईल के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया गया और पूर्व के डिमांड से मिलान की गई। डिमांड मिलान करने पर भिन्नता पाए जाने पर वर्तमान सत्यापन के आधार पर डिमांड तैयार किया जा रहा है। साथ ही जिन घरों का डिमांड में दर्ज नहीं है उनका भी सत्यापन उपरांत विवरणी भर दर्ज कराया जा रहा है। मोबाईल के माध्यम से भौतिक सत्यापन उपरांत डिमाण्ड दुरूस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जिसकी समय समय पर उपायुक्त मोबिन अली तथा राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन द्वारा समीक्षा कर डिमांड दुरूस्त कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट