राजनांदगांव

महापौर ने राशि आबंटित करने सीएम को लिखा पत्र
22-Nov-2024 2:46 PM
महापौर ने राशि आबंटित करने सीएम को लिखा पत्र

राजनांदगांव, 22 नवंबर । महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने नगर निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति के आधार पर कर्मचारियों के वेतन भुगतान एवं लंबित देयक के भुगतान हेतु 9 करोड़ 40 लाख रुपए आबंटित करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने महापौर निधि एवं पार्षद निधि आबंटित करने की भी मांग की है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली नहीं हो पा रही है। जिसके कारण निगम की आर्थिक स्थिति सृदृढ़ नहीं है। राशि के आभाव में निकाय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों का 3 माह का वेतन भुगातन लंबित है, जिस कारण से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। दीपावली त्यौहार में भी कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है तथा पार्षदों का मानदेय 9 माह से अप्राप्त है। महापौर ने पत्र में उल्लेख किया है कि निगम की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर माह अगस्त से अक्टूबर 2024 तक नियमित अधिकारी-कर्मचारी के लिए 5 करोड़ 18 लाख 12 हजार रुपए तथा प्लेसमेंट कर्मचारी के लिए 3 करोड 39 लाख 8 हजार रुपए एवं पार्षदगणों का मानदेय 82 लाख 80 हजार रुपए कुल 9 करोड़ 40 लाख रुपए अंतर की राशि अनटाईटड फेड से आबंटित करने मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र प्रेषित किया है। इसके अलावा महापौर ने महापौर निधि एवं पार्षद निधि आबंटित करने भी पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि महापौर एवं पार्षदों को अपने-अपने वार्डो में विकास कार्य कराने प्रतिवर्ष महापौर एवं पार्षद निधि आबंटित किया जाता है।

 किन्तु इस वर्ष निधि प्राप्त नहीं हुई है। जिससे वार्डों में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।


अन्य पोस्ट