राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
22-Nov-2024 2:46 PM
कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी की कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने बुधवार को मोहला और अंबागढ़ चौकी विकासखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों से बातचीत करते उन्होंने योजनाओं के प्रभाव और लोगों को हो रही समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि नल-जल योजनाओं के तहत कई स्थानों पर पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाए कि हर परिवार को शुद्ध पेयजल मिल सके।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों का भी निरीक्षण किया। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और पढ़ाई की गुणवत्ता की जानकारी लेते उन्होंने शिक्षकों को नियमित उपस्थिति बनाए रखने और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता का भी उन्होंने जायजा लिया। कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। विश्व शौचालय दिवस पर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान हमारा शौचालय हमारा सम्मान के तहत कलेक्टर ने आंगनबाड़ी और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए कि शौचालयों की सफाई को प्राथमिकता दी जाए।

कलेक्टर ने जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ तभी संभव है, जब उनका सही तरीके से क्रियान्वयन हो। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नल-जल योजना, स्वच्छता अभियान और अन्य विकास योजनाओं में पारदर्शिता और सक्रियता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना प्रशासन की प्राथमिकता है।


अन्य पोस्ट