राजनांदगांव

ढाबों में खड़ी ट्रकों से माफिया कर रहे डीजल चोरी
22-Nov-2024 2:43 PM
ढाबों में खड़ी ट्रकों से माफिया कर रहे डीजल चोरी

 पुलिस के पास एक्का-दुक्का रोज पहुंच रही शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 नवंबर। नेशनल हाईवे में स्थित ढाबों और आसपास खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं। लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक ड्राईवर रात्रि में भोजन व विश्राम करने के लिए ढाबों में अपना ठहराव करते हैं। ऐसे में डीजल चोर माफिया सक्रिय होकर बड़े वाहनों से डीजल पर हाथ साफ कर देते हैं। इसकी शिकायत पुलिस तक रोजाना एक्का-दुक्का पहुंच भी रही है। इधर ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं बढऩे से ट्रक ड्राईवरों की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं बीते दिनों तुमड़ीबोड़ इलाके के एक ढाबा में एक ट्रक ड्राईवर द्वारा रात में अपना ठहराव कर रात्रि विश्राम किया और सुबह वाहन चालू करने पर वाहन चालू नहीं हो पाया। जांच करने पर उसके ट्रक से डीजल की चोरी होने की जानकारी सामने आई।

सूत्रों का कहना है कि नेशनल हाईवे अंजोरा, देवादा, टेडेसरा समेत पेंड्री, तुमड़ीबोड़, चिचोला, बाघनदी समेत अन्य इलाकों के ढाबों के सामने खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी होने की घटना सामान्य हो गई है। बताया जा रहा है कि लंबी दूरी के चलने वाले ट्रक चालक रात बिताने ढाबों के सामने ही अपनी ट्रकों व वाहनों को खड़ी कर ढाबों में भेाजने करने के बाद रात्रि में विश्राम करते हैं। डीजल चोर माफिया इसी का फायदा उठाते हुए मौका पाकर ट्रकों व बड़े वाहनों से डीजल चोरी कर लेते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात एक ट्रक ड्राईवर ने तुमड़ीबोड़ इलाके के एक ढाबा के सामने अपनी ट्रक खड़ी की थी और उसके वाहन से डीजल चोरी हो गई। उत्तरप्रदेश आगरा के रहने वाला ट्रक चालक ने बताया कि वह तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के एक ढ़ाबा के सामने रात में ट्रक खड़ी किया था। खाना खाने के बाद वह ढाबा में ही सो गया। सुबह जब उसने आगे सफर के लिए ट्रक चालू किया तो देखा की उसमें से सारा डीजल चोरी हो चुका था। जिसके चलते ट्रक को हाईवे किनारे ही खड़ा करना पड़ा। इस कारण नागपुर रोड़ पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। करीब आधे घंटा तक जाम लगा रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाया गया, तब आवाजाही सुचारू रूप से जारी हुआ।

सूत्रों का कहना है कि यूपी आगरा के रहने वाला ट्रक चालक जब ढाबा के सामने रात में ट्रक खड़ी किया था, उस दौरान ट्रक में काफी मात्रा में डीजल था। सुबह देखा तो सारा डीजल चोरी हो चुका था, जब उसने इस संबंध में ढाबा में रहने वाले लोगों व आसपास से पूछताछ की तो कुछ लोगों ने उसकी बेदम पिटाई कर दी। जिससे उसके चेहरे और दाहिने हाथ में चोंट लगी थी। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक चालक ट्रक लेकर बाघनदी की ओर जा रहा था। रात्रि में ढाबा के सामने ट्रक खड़ी कर दिया। वह पहली बार उक्त ढाबा में रूककर रात बिताया था। ट्रक से डीजल चोरी होने की शिकायत उसने थाना में दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट