राजनांदगांव
.jpeg)
बीमार खिलाडिय़ों में 6 बालिका और एक बालक शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। नेशनल बास्केटबाल गेम्स में शामिल होने पहुंचे उभरते खिलाडिय़ों को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है। शहर के एक निजी स्कूल में ठहरे आधा दर्जन खिलाड़ी शुक्रवार को फूड पाईजनिंग और अन्य मौसमी बीमारी के चपेटे में आने से बीमार हो गए। सभी बीमार खिलाडिय़ों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि खानपान के चलते और मौसम में आए बदलाव से खिलाड़ी बीमार हुए हैं। बीमार खिलाडिय़ों में एक 17 वर्ष का और 6 खिलाड़ी 14 वर्ष से कम उम्र के हैं। गुरुवार को भी नेशनल स्तर के प्रतियोगिता में केरल और हरियाणा के खिलाडिय़ों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें केरल के खिलाडिय़ों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हरियाणा टीम के बालकों ने केरल की महिला खिलाड़ी को पीट दिया था। इस मामले को लेकर खिलाड़ी थाना तक पहुंच गए। इस बीच नेशनल बास्केटबॉल गेम्स में शामिल होने आए केरल के खिलाड़ी स्थानीय स्टेशन रोड स्थित एक निजी स्कूल में ठहरे हुए हैं। जिसमें कुछ बच्चे आज बीमार हो गए।
बताया जा रहा है कि संक्रमित भोजन के चलते कुछ बच्चे बीमार हुए हैं। जबकि कुछ की मौसम की वजह से तबीयत बिगड़ी है। बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में व्हीलचेयर से वार्डों में एडमिट किया गया है। केरल टीम के कोच और अन्य लोग बीमार बच्चों के उपचार में मदद कर रहे हैं। नेशनल गेम्स में अव्यवस्था के कारण प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है। बताया जा रहा है कि खिलाडिय़ों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने एक टीम को अस्पताल रवाना किया है। श्री ठाकुर के मुताबिक बच्चों की तबीयत की पूरी जानकारी ली जा रही है। गौरतलब है कि नेशनल बास्केटबॉल गेम्स का आज समापन भी है। जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अफसर समापन समारोह में मशगूल रहे और दूसरी ओर खिलाड़ी बीमार हालत में अस्पताल में भर्ती होने पहुंचे। इस मामले को लेकर जांच करने की बात अफसरों द्वारा की जा रही है।