राजनांदगांव

विश्व शौचालय दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला 10 दिसंबर तक चलेगा अभियान
21-Nov-2024 3:03 PM
विश्व शौचालय दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला  10 दिसंबर तक चलेगा अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 नवंबर। विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर तुलिका प्रजापति शामिल हुई। जिला प्रबंधन समिति व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एजेंसियों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर निर्धारित गतिविधियां निर्धारित किया गया है।

इस अवधि में आयोजित होने वाली गतिविधियां के संबंध में बताया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर बेस्ट व्यक्तिगत, पारिवारिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन एवं ब्लॉक जिला स्तर पर बेस्ट सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में सामुदायिक शौचालय की उपलब्धता की स्थिति का आकलन एवं शौचालय उपलब्ध न होने व शौचालय निर्माण की राशि संबंधित विभाग में उपलब्ध न होने की स्थिति में सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु एसबीएमजी, 15 वें वित्त, सीएसआर, डीएमएफ मद से स्वीकृत किया जाएगा।


अन्य पोस्ट