राजनांदगांव

बच्चों को नशाखोरी व आपराधिक प्रवृत्ति से बचाने जागरूकता बैठक
21-Nov-2024 3:02 PM
बच्चों को नशाखोरी व आपराधिक प्रवृत्ति  से बचाने जागरूकता बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 नवंबर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नाबालिग बच्चों को बढ़ते नशाखोरी व आपराधिक प्रवृत्ति से बचाने व सामाजिक स्तर पर जागरूकता लाने को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी समाज के बीच आपसी सामंजस्य व सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई। बैठक में एसपी वायपी सिंह ने नाबालिग बच्चों को बढ़ते नशाखोरी व आपराधिक प्रवृत्ति से बचाने सामाजिक स्तर पर जागरूता लाने की अपील की।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हाल में मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी वायपी सिंह एवं एएसपी देवचरण पटेल ने उपस्थितजनों का परिचय लिया। बैठक में बताया गया कि समाज में आपसी सामंजस्य व सौहार्द्र बनाए रखने, नशा के विरूद्ध समाज में जनजागृति पैदा करने, सोशल मीडिया के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक बातों व अफवाहों से बचने लोगों को जागरूक करने, सडक़ दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु दर को कम करने, यातायात नियमों का पालन करने, समाज के ऐसे व्यक्ति को चिन्हांकित करने जो शांति भंग करते हैं, आपराधिक कृत्यों में संलिप्तता रहती है, उनको सामाजिक स्तर पर समझाईस देने, किसी प्रकार का संरक्षण नहीं देने, आदिवासी समुदाय को स्वयं के उपयोग हेतु सीमित मात्रा में कच्ची शराब बनाने की छूट के आड़ में अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करना बताते सुझाव मांगा गया।

शांति समिति के सदस्यों ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने व नशा की हालत में, बिना हेलमेट/बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई, धर्मपरिवर्तन, गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई करने तथा क्षेत्र के ग्रामों में होने वाले साप्ताहिक बाजारों में ज्यादा संख्या में पुलिस बल लगाने की मांग रखे हैं। मॉनपुर क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते यातायात बल की मांग रखी गई।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में ओमप्रकाश चांडक मानपुर, नारायण खंडेलवाल मोहला, संजय जैन मोहला, गुरुदयाल साहू मोहला, खोरबाहरा यादव मोहला, चैतराम जुरेसिया, मदन साहू मानपुर, श्रीराम भगवान चंद्रवंशी कोरवा, मिर्जा नूर बेग मोहला, टेकराम भारद्वाज सोनसायटोला, टोमन सोनवानी भृरिटोला, राजेश सिंगी अंबागढ़ चौकी, शोभाशंकर त्रिपाठी अंबागढ़ चौकी, टेकराम भंडारी आमाडुला, तुलाराम सिन्हा गिधाली, एके महेश्वरी मानपुर, उमाकांत बाजपेयी, राकेश मंडावी, बिसाहू राम शामिल थे।


अन्य पोस्ट