राजनांदगांव

किसानों के खसरा सत्यापन प्राथमिकता के साथ करें
21-Nov-2024 3:00 PM
किसानों के खसरा सत्यापन  प्राथमिकता के साथ करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान खरीदी की व्यापक समीक्षा करते कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार अपने-अपने अनुविभाग स्तर पर किसानों के खसरा का सत्यापन प्राथमिकता से अभिलंब करें।

उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जिन्होंने धान के बदले अन्य फसल लगाया हो, इसकी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराए। जिससे अवैध रूप से धान की खरीदी ना हो पाए। ऐसे किसान जिनके द्वारा धान की फसल नहीं लगाया गया है और धान विक्रय करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अन्य राज्य या सीमावर्ती जिलों से होकर धान परिवहन पर नजर रखने सीमा पर नियमित जांच की कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शासकीय प्रायोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नियमानुसार कार्रवाई करते भूमि आवंटन कार्य में तेजी लाने निर्देशित किया गया है। स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाने कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में प्रगति लाएं।

 बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला हेमेंन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट