राजनांदगांव

शहर कांग्रेस ने जयंती पर आयोजित की संगोष्ठी सभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के 107वीं जयंती पर 19 नवंबर को उनके व्यक्तित्व व जीवनी पर संगोष्ठी सभा आयोजित कर प्रकाश डाला।
शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित चंद्रवंशी ने बताया कि आयरन लेडी के नाम से पहचानी जाने वाली स्व. इंदिरा गांधी देश की अखंडता, एकता और देशभक्ति की आदर्श मिसाल है। राष्ट्र को समर्पित उनकी राजनीतिक दृढ़ता को हम भारतवासी हर पल याद करते है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत की गई।
वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल ने कहा कि इंदिरा बचपन से ही देशभक्ति व राजनीति के गुण थे, देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण और भारत को वैश्विक पहचान दिलाने में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने उन्होंने अपना जीवन का बलिदान कर दिया, जब भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो पूरा विश्व भारत के खिलाफ खड़े हो गए, वहां पर इंदिरा ने अपनी पूरी क्षमता के साथ बातें रखी और पूरा विश्व भारत को मानने लगा कि भारत किसी से कम नहीं।
संगोष्ठी सभा को अशोक फडऩवीस, प्रज्ञा गुप्ता समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। सभा में कमलजीत सिंह पिन्टू, कुतबुद्दीन सोलंकी, राजू खान, झम्मन देवांगन, गणेश पवार, महेश साहू, मनीष साहू, मामराज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।