राजनांदगांव

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी जम्मू-काश्मीर से गिरफ्तार
21-Nov-2024 2:43 PM
नाबालिग को भगाने वाला आरोपी जम्मू-काश्मीर  से गिरफ्तार

राजनांदगांव, 21 नवंबर। नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने जम्मू-काश्मीर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में छुईखदान थाना के धारा 363 भादवि के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी से प्राप्त मोबाईल टॉवर लोकेशन के आधार पर अपहृता का जम्मू काश्मीर में होने की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम गठित कर टीम जम्मू काश्मीर रवाना किया गया। पता-तलाश कर नाबालिग को आरोपी रजत कुमार कश्यप के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी रजत कुमार कश्यप (26) संडेल कोरबा के विरूद्ध  धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भादवि, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट