राजनांदगांव
डॉग स्क्वाड की मदद से आरोपी पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। चिचोला इलाके के अमलीडीह गांव में एक बुजुर्ग की पकड़ाने के डर से जघन्य हत्या करने वाले गांव के ही एक आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने हत्या व चोरी के आरोपी को महज 6 घंटे के भीतर धरदबोचा है। अपराध डिटेक्ट करने में पुलिस डॉग (दुलार बेल्जियम शेफर्ड) की अहम भूमिका रही। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त ब्लेड, आरोपी के घर से उसका शर्ट एवं उसके निशानदेही पर तालाब में फेंके गए बसुला और कुदारी को बरामद कर लिया है। सायबर सेल, छुरिया थाना एवं ओपी चिचोला पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर धरदबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को सुबह करीब 7.15 बजे सूचक नरोत्तम साहू खेत में काम करने मजदूर ढूंढ रहा था, रास्ते में रामकुमार साहू का घर पडऩे पर उसके घर का दरवाजा खुला होने से आवाज दिया, जवाब नहीं मिलने पर उसके घर के अंदर जाकर देखा तो रामकुमार साहू जमीन में पड़ा था। जिसके शरीर से खून निकला था, तब उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद चौकी चिचोल पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी पुलिस चौकी चिचोला द्वारा सायबर सेल, एफएसएल एवं डॉग स्क्वाड को तत्काल सूचना देने पर टीम घटनास्थल पर पहुंचकर देखने से मृतक रामकुमार की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोंट पहुंचाकर हत्या करने से प्रतीत हो रहा था। सूचक नरोत्तम साहू की रिपोर्ट पर मर्ग जांच पश्चात मृतक की हत्या होना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान जांच में डॉग स्क्वाड के प्रशिक्षित डॉग हैंडलर आरक्षक अजय वर्मा के प्रशिक्षित डॉग ‘दुलार बेल्जियम शेफर्ड’ द्वारा घटनास्थल से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति के गंध का पीछा करते सजवंत चंद्रवंशी के घर अंदर घुसकर सजवंत के बिस्तर का चादर खींचने लगा। जिससे शंकर के आधार पर सजवंत चंद्रवंशी का पतातलाश किया गया, जो घर से बाहर था, जिसे खेत से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। संदेही द्वारा अपने कथन में बताया कि 15 नवंबर की रात्रि 11.30 बजे मृतक रामकुमार के घर चोरी करने घुसा था। चोरी के दौरान मृतक सोया था, जो आवाज सुनकर जाग गया और चोर-चोर चिल्लाने लगा और उसे पकडऩे लगा, तब पकड़ाने के डर से मृतक को जान से मारने की नियत से मृतक के घर में रखे बसुला व कुदाली से मृतक को मारा और अपने पास रखे ब्लेड से उसका गला व हाथ कलाई का नस काट दिया, तब भी मृतक का सांस चल रहा था तो पास रखे नायलोन की रस्सी से मृतक का गला कसकर दबाया, जब तक वह मर नहीं गया। मृतक के मरने के बाद चोरी का पैसा व बसुला एवं कुदाली को लेकर वहां से भाग गया। बसुला और कुदाली को गांव के ही तालाब में फेंक दिया। पैसा को अपने घर के पेटी में छिपाकर रखना बताया। आरोपी द्वारा अपराध कारित करना कबूल किया, जिस पर आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी के निशानदेही पर उसके घर के खूंटी से घटना के समय आरोपी द्वारा पहना खून आलूदा कपड़ा तथा चोरी के 2,550 रुपए को घर के पेटी से आरोपी द्वारा निकालकर पेश करने पर जब्त किया गया। आरोपी के निशांदेही पर तालाब से गोताखोर की सहायता से घटना में प्रयुक्त बसुला एवं कुदाली बरामद किया गया। आरोपी सजवंत चन्द्रवंशी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से थाना छुरिया में नंबरी धारा 103(1) भा.न्या.सं . पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी को विधितव को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।


