राजनांदगांव

पकड़ाने के डर से चोर ने बुजुर्ग की कर दी हत्या
17-Nov-2024 4:29 PM
पकड़ाने के डर से चोर ने  बुजुर्ग की कर दी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 नवंबर। चिचोला इलाके के अमलीडीह गांव में एक बुजुर्ग की एक चोर ने पकड़ाने के डर से जघन्य हत्या कर दी। गांव के एक व्यक्ति को वारदात को अंजाम देने आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी युवक की गतिविधियां संदिग्ध रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात को गांव के 55 वर्षीय राम साहू कच्चे मकान में रहते थे। शुक्रवार रात लगभग 10 से 12 बजे के बीच एक चोर मकान में दाखिल हुआ। चोरी करने की नियत से घुसे व्यक्ति को बुजुर्ग ने पहचान लिया। चोरी करते पकड़ाए जाने के डर से गांव के ही सुधाराम चंद्रवंशी ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले बुजुर्ग पर ब्लेड से हमला किया। शोर मचाने पर कथित आरोपी ने सब्बल से कई वार किए। जिससे बुजुर्ग वहीं ढ़ेर हो गया। इस बीच वारदात की खबर ग्रामीणों को सुबह मिली। बुजुर्ग के पड़ोसियों ने बुजुर्ग के शव को खून से लथपथ देखा। पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। शुरूआती जांच में ही पुलिस को सुधाराम चंद्रवंशी पर शक हुआ। उसकी गतिविधियां संदिग्ध रही है। पुलिस का दावा है कि उसने ही बुजुर्ग की हत्या की है।


अन्य पोस्ट