राजनांदगांव

मंडई में लहराया चाकू, आरोपी पकड़ाया
17-Nov-2024 3:51 PM
मंडई में लहराया चाकू, आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 17 नवंबर। मंडई मेला में आम लोगों को डरा-धमका रहे बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की। धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक धारदार चाकू जब्त किया। वहीं अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर भी कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को चौकी चिखली क्षेत्र के ग्राम कांकेतरा के मंडई में चाकू लहराकर लोगों में भय उत्पन्न कर रहे खोमेश मोटघरे 24 साल निवासी ग्राम बरगाही को तत्काल पकडक़र आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इसी तरह ग्राम कांकेतरा मंडई मेला में शांति भंग करने के उद्देश्य से शराब पीकर मंडई में आए आम लोगों को गाली-गलौज कर रहे संज्ञेय अपराध की प्रबल आशंका पर अनावेदकगण धनेश्वर उर्फ राजा साहू 24 साल निवासी लखोली, चुरामन सिन्हा 23 साल निवासी कांकेतरा एवं शराब पीकर अपनी पत्नी से वाद-विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले अनावेदक दिनेश वर्मा 36 साल निवासी बजरंगपुर नवागांव के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर मान. न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट