राजनांदगांव

पुलिस ने रिसोर्ट संचालकों की ली बैठक
राजनांदगांव, 16 नवंबर। मनगटा वन चेतना स्थित रिसोर्ट संचालकों की पुलिस अधिकारियों ने बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने रिसोर्ट संचालकों को बाहर से डीजे लाकर रिसोर्ट में नहीं बजाने, रिसोर्ट के अंदर नशे का सेवन नहीं करवाने, सभी रिसोर्ट में सीसीटीवी कैमरा एवं लाइट का समुचित व्यवस्था करने के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के संकेत दिए।
मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के संवेदना कक्ष में एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, नायब तहसीलदार सुरेशा वर्मा, सोमनी थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह की उपस्थिति में वनचेतना केन्द्र मनगटा के आसपास के स्थित सभी रिसोर्ट संचालकों की बैठक लिया गया।
बैठक में रिसोर्ट संचालको को बाहर से डीजे लाकर रिसोर्ट में नहीं बजाने, रिसोर्ट के अंदर नशे का सेवन नहीं करवाने, सभी रिसोर्ट में सीसीटीवी कैमरा एवं लाइट का समुचित व्यवस्था करने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के संकेत दिए। वहीं रिसोर्ट में आने-जाने वालों का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर रजिस्टर में संधारण होना चाहिए तथा नाबालिग बच्चे- बच्चियों को बिना गार्जियन के रूम नहीं देने के संबंध में सख्त हिदायत दी गई है।