राजनांदगांव

युगांतर में गुजराती बाल मेले का भव्य आयोजन
16-Nov-2024 2:17 PM
युगांतर में गुजराती बाल मेले का भव्य आयोजन

गुजराती थीम पर विद्यार्थियों व पालकों की सहभागिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर।
युगांतर पब्लिक स्कूल में गुजराती संस्कृति से ओतप्रोत भव्य बाल मेले का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि युगांतर का यह आयोजन सांस्कृतिक एकता का परिचायक है। इस आयोजन में सहभागिता दर्ज कर उसे प्रसन्नता का अनुभव हुआ है। इस मेले में बालकों और उनके पालकों की सहभागिता रही। गुजराती गीत-संगीत ने पालकों को शुरू से अंत तक बांधे रखा। 

गुजराती संस्कृति की परिकल्पना स्टॉफ और प्रबंधन के अथक प्रयास से सार्थक हुई। गुजरात के गांवों की खूबसूरत झांकी भी देखने को मिली। इसी तारतम्य में कला, म्यूजिक, डांस, मेस व ट्रांसपोर्ट सहित सभी विभागों के सहयोग से यह बाल मेला आयोजित हुआ। कला विभाग द्वारा खूबसूरत रंगोली का प्रदर्शन हुआ। विद्यार्थियों द्वारा खूबसूरत गुजराती नृत्य का प्रदर्शन हुआ। बच्चों एवं पालकों के लिए रैम्पवाक भी आयोजित हुआ। श्रेष्ठ प्रतियोगी को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया।

इसके अलावा बाल मेले में स्वादिष्ट पकवानों के सुसज्जित स्टॉल लगाए गए। स्टॉल्स को गुजराती शैली में सुसज्जित किया गया था। पालकों को गुजराती भाषा अच्छी लगी। गेम के स्टॉल्स में विद्यार्थीगण विविध गेम का लुत्फ उठाए। मेला के दौरान परिसर में झूले भी लगाए गए। जिसका बच्चे आनंद उठाए। 

आयोजन में प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटडिया, परस अग्रवाल, नरेंद्र कोटडिया, डॉ. मोहन पारख, प्रभारी जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह ठाकुर, विद्यालय के पीआर ओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह बड़ी तादाद में पालकगण सहित युगांतर परिवार उपस्थित रहा। 

प्राचार्य डॉ. चौधरी ने कहा कि बालकों और उनके पालकों के असीम सहयोग से गुजराती संस्कृति की परिकल्पना स्टॉफ और प्रबंधन के अथक प्रयास से सार्थक हुई है। इसके लिए सभी स्टॉफ और प्रबंधन बधाई के पात्र हैं। इस दौरान आयोजन के संबंध में पालकों से त्वरित फीडबैक लिया गया, जिसमें पालकों ने आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की।


अन्य पोस्ट