राजनांदगांव

अंतर विषयक व्याख्यान माला का आयोजन
16-Nov-2024 1:58 PM
अंतर विषयक व्याख्यान माला का आयोजन

राजनांदगांव, 16 नवंबर। दिग्विजय महाविद्यालय समाज कार्य विभाग द्वारा अंतर विषयक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया उक्त व्याख्यान डॉ. किरणलता दामले के निर्देशन व समाज कार्य विभागाध्यक्ष ललिता साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उक्त व्याख्यान में समाजशास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ. प्रियंका लोहिया को आमंत्रित किया गया । डॉ. प्रियंका लोहिया द्वारा अपने व्याख्यान में संस्कृति की अवधारणा, पशु और मानव के अंतर के बारे में जानकारी दी गई। संस्कृति का उद्गम, फैलाव, बदलाव के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। अंत में डॉ. प्रियंका लोहिया ने विद्यार्थियों का शंका समाधान को दूर करते व्याख्यान का समापन किया। इस अवसर पर ललिता साहू, डॉ. एके मांडवी, तारणी साहू , शालिनी सोनी, चित्रांशा राठौर व समाज कार्य के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट