राजनांदगांव

बुजुर्ग व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी
11-Sep-2024 2:19 PM
बुजुर्ग व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी

पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
एक एकड़ रजिस्ट्री जमीन और बहनों की जमीन को वापस दिलाने के एवज में वकील से तय सौदा के बाद केस वापस लेने का दबाव बनाने वाले के विरूद्ध एक बुजुर्ग ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिखली शीतला मंदिर रोड निवासी 52 वर्षीय हृदयराम साहू ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि उसके पिता स्व. हीरूराम साहू के नाम पर पैतृक जमीन 2 एकड़ 10 डिसमिल जमीन बची हुई थी। इस जमीन में से एक एकड़ जमीन को रितेश गजभिये ने पिता की मृत्यु 28 मई 2021 को हुई थी, इसके 6 माह पूर्व रितेश गजभिये द्वारा रजिस्ट्री धोखे से करा लिया। इस बात की जानकारी मुझे होने पर इसकी शिकायत चिखली थाना में करने पर शिकायत जांच के बाद रितेश गजभिये के विरूद्ध धारा 420 भादवि की कार्रवाई किया गया था। 

रितेश गजभिये को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जो वर्तमान में अभी जेल में है। हृदयराम साहू ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि इसी केस को लडऩे उसके द्वारा तुलसीपुर निवासी मिर्जा हबीब बेग को केस लडऩे और रजिस्ट्री एक एकड़ जमीन वापस दिलाने तथा बहनों के नाम पर 50 डिसमिल जमीन तथा उसी जमीन में बने मकान को वापस दिलाने के एवज में वकील फीस 50 लाख रुपए में मिर्जा हबीब बेग से तय हुआ। केस की फाईल को मिर्जा हबीब बेग को देकर केस लड़ रहा था। केस चलने के दौरान मिर्जा हबीब बेग तथा रितेश गजभिये आपस में मिलकर 420 भादवि के प्रकरण में राजीनामा कर केस वापस लेने का दबाव बनाया गया। मना करने पर हबीब बेग मुझे लालच देकर 5 लाख रुपए लेकर उसमें से ढाई लाख रुपए हबीब द्वारा मुझे वापस करने दबाव देने लगा। उनका प्रस्ताव मना करने पर हबीब द्वारा मेरे केस का फाईल वापस करने से मना कर किसी अन्य वकील को लडऩे मना करूंगा कहकर जान से मारने की धमकी देते 50 लाख रुपए में से 31 लाख मुझे देने पर फाईल पर फाईल वापस करने की बात कहने लगा। 

प्रार्थी द्वारा 31 लाख रुपए देने से मना करने पर मिर्जा हबीब बेग निवास में 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे जाकर मुझे तथा परिवार में जाकर जान से मारने की धमकी दिया है। पीडि़त ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते केस की फाईल, जमीन का कागजात व उसे फीस के बतौर दिया गया रकम वापसी की मांग की। इधर कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामले को जांच में लिया है।
 

 


अन्य पोस्ट