राजनांदगांव

कल गणेश पंडाल में दीपोत्सव
11-Sep-2024 2:09 PM
कल गणेश पंडाल में दीपोत्सव

राजनांदगांव, 11 सितंबर। संस्कारधानी राजनांदगांव में गणेश उत्सव भक्ति भाव आनंद उत्साह के साथ मनाते बाल रत्न मंच गणेश उत्सव सेवा समिति के सहसचिव कैलाश गुप्ता एवं मनीष यादव ने बताया कि कल 12 सितंबर को संध्या 7 बजे 5100 दीपो से सुसज्जित विभिन्न आकृति में दीपमालिका सजाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। दीपोत्सव आयोजन में सहयोगी राकेश ठाकुर शनि धाम परिवार रानी सागर राजनांदगांव होंगे। दीपोत्सव आयोजन में मुख्य अतिथि अलका सुरजन एवं सुषमा सुरजन, विशिष्ट अतिथि रमेश जैन समाजसेवी छुरिया वाले, मनोज बैद अध्यक्ष सकल जैन संघ राजनंदगांव होंगे। 
 


अन्य पोस्ट