राजनांदगांव

अग्रवाल शिक्षकों का सम्मान
06-Sep-2024 5:08 PM
अग्रवाल शिक्षकों का सम्मान

राजनांदगांव, 6 सितंबर। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्म दिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते अग्रवाल सभा राजनांदगांव द्वारा अग्र शिक्षक सम्मान समारोह स्व. गीता देवी अग्रवाल की कीर्ति में एक समारोह अयोजित किया गया। अग्रवाल समाज के शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षकों को मोमेन्टो, शाल व श्रीफल आदि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के सम्मानित सदस्य रामावतार गोयल व अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सुशील पसारी, हरिनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक ग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल, आलोक बिंदल एवं प्रतीक अग्रवाल व अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू खोखरिया व अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष हर्ष लोहिया ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने दी।

 


अन्य पोस्ट