राजनांदगांव

छात्राओं को दिए स्वावलंबन के टिप्स
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। स्वावलंबी भारत अभियान उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर डॉ. रूबीना अल्वी ने छात्राओं को स्वावलंबन के टिप्स दिए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम होना जरूरी है। आज देश की आबादी लगभग 130 करोड़ पहुंच चुकी है। इसमें आधी आबादी महिलाओं की है। 130 करोड़ की आबादी में 60 प्रतिशत युवा हैं। इनमें विकास की अपार संभावना है। आवश्यकता केवल इस बात की है कि हम अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं।
डॉ. अल्वी ने कहा कि सरकार भी महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन योजना चला रही है। सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि मोबाइल को हम अपने फायदे के लिए उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल के माध्यम से रोजगार, शिक्षा, स्वरोजगार सहित अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी मिल सकती है।
डॉ. अल्वी ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। इसके लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी सफलता हासिल की जा सकती है।