राजनांदगांव

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में रमन-भूपेश ने शिक्षा-सामाजिक एकता पर दिया जोर
02-Sep-2024 2:48 PM
कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में रमन-भूपेश ने शिक्षा-सामाजिक एकता पर दिया जोर

आडिटोरियम और गांधी सभा में हुए कार्यक्रम में पूर्व सीएमद्वय ने की शिरकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज द्वारा आयोजित सिलसिलेवार आयोजन की कड़ी में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों में महोत्सव का समापन हुआ। पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जहां पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं गांधी सभागृह में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। यादव समाज द्वारा दोनों कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित किए गए। आडिटोरियम में सर्व यादव समाज ने कार्यक्रम की मेजबानी की। वहीं गांधी सभागृह में कोसरिया यादव समाज द्वारा कार्यक्रम किया गया। 

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर लगातार यादव समाज द्वारा कार्यक्रम किया गया। इसी के चलते आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि समाज के लोगों को जोडऩे में सभी को आगे आना होगा। अलग-अलग गुटों के बजाय एक मंच पर समाज का होना जरूरी है। उन्होंने आयोजन के लिए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को बधाई दी। कार्यक्रम में खेल, शिक्षा और अन्य गतिविधियों में शामिल होकर समाज को पहचान दिलाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। 

इसी तरह गांधी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि समाज में एकता को हमेशा बनाए रखने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि यादव समाज एक संगठित समाज है। अब वह हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। गांधी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में कोसरिया यादव समाज के अध्यक्ष मन्नालाल यादव ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। इस दौरान विधायक दलेश्वर साहू, विधायक हर्षिता बघेल, शहर अध्यक्षक कुलबीर छाबड़ा, जितेन्द्र मुदलियार समेत अन्य लोग शामिल थे। 

दोनों आयोजनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति
गांधी सभागृह और ऑडिटोरियम में यादव समाज द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशिष्ट झलक देखकर समाज एवं आंगतुकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। श्रीकृष्ण की वेशभूषा औरस्थानीय परंपरा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। 

इस दौरान सर्व यादव समाज के संरक्षक मधुसूदन यादव, अध्यक्ष दुर्गेश यादव, करूणा यादव समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग आयोजन में शामिल हुए। 
 


अन्य पोस्ट