राजनांदगांव

गोंदिया की टीम ने म्युनिसिपल स्कूल की फोड़ी दही हांडी
30-Aug-2024 4:14 PM
गोंदिया की टीम ने म्युनिसिपल स्कूल की फोड़ी दही हांडी

राजनांदगांव, 30 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर गोविंदा उत्सव समिति के अध्यक्ष वरूण पांडेय ने बताया कि इस वर्ष भी दही लूट का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक टीम ने हिस्सा लिया। इसमें इनाम की राशि 51 हजार की रखी गयी थी व अन्य सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए थे। छत्तीसगढ़ की विभिन्न जिलों के अलावा महाराष्ट्र से आए गोविंदा की टीम ने मटकी फोडऩे का प्रयास किया। रायपुर, दुर्ग की टोलियों ने मशक्कत की। अंत में गोंदिया की टीम ने मटकी फोडऩे में सफल हुई। 
गोविंदा उत्सव समिति द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया। समिति के अध्यक्ष वरुण पांडेय ने बताया अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव समेत नीलू शर्मा, योगेश बागड़ी, पीलू शर्मा व अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट