राजनांदगांव

शराब पीने के लिए पैसों की मांग, नहीं देने पर मारपीट
30-Aug-2024 3:20 PM
शराब पीने के लिए पैसों की मांग, नहीं देने पर मारपीट

एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अगस्त। शराब पीने के लिए अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। वहीं एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार डोंगरगढ़ के दंतेश्वरीपारा निवासी दीपक ठाकुर 28 अगस्त को लगभग 6.45 बजे मछली खरीदने जेल रोड के पास गया था, उसी समय आरोपी मोहित उर्फ मोंटू एवं उनके साथी इमरान खान द्वारा प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगे। पैसा नहीं है कहने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी का कॉलर पकडक़र शराब पीने के लिए पैसा नहीं दोगे तो जान से मार देंगे कहते गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से मारपीट किए। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 119(1), 151(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी मोहित उर्फ मोंटू मालेकर डोंगरगढ़ को 29 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है।

आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में चोरी, नकबजनी, लूट, आम्र्स एक्ट, मारपीट एवं एनडीपीए एक्ट जैसे कुल 9 प्रकरण दर्ज हंै। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पता तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट