राजनांदगांव

सोमनी थाना क्षेत्र का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अगस्त। सोमनी थाना क्षेत्र के मुढ़ीपार रेल्वे क्रॉसिंग को पार करते एक बाईक सवार की डंपर की ठोकर लगने से मौत हो गई। हादसे में बाईक में पीछे में सवार मृतक का साथी भी जख्मी हुआ है। सोमनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 25 अगस्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तिलक यादव उर्फ पुरूषोत्तम यादव 25 अगस्त को लगभग पौने 5 बजे मोटर साइकिल को चलाकर नवागांव से मुढ़ीपार बस्ती की ओर जा रहा था। मोटर साइकिल के पीछे भूपेन्द्र कुमार मानिकपुरी बैठा था। मुढ़ीपार रेल्वे क्रॉसिंग दुर्ग से राजनांदगांव जाने वाली रेल्वे पटरी पर पीछे से डंपर का चालक लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे तिलक उर्फ पुरूषोत्तम पटरी पर गिर गया। जिससे तिलक की मृत्यु हो गई।
मर्ग जांच पर अपराध सदर धारा का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सोमनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।