राजनांदगांव

अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल एक को
30-Aug-2024 2:37 PM
अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल एक को

राजनांदगांव, 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा जारी सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न आयु वर्ग की चयन प्रक्रिया की तिथियों के तहत जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनंादगांव द्वारा जिले की टीम अंडर-19 के गठन के लिए आगामी एक सितंबर को चयन प्रक्रिया का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। अंडर-19 आयु वर्ग के लिए आयु सीमा 1 सितम्बर 2006 या उसके बाद जन्म हुआ हो निर्धारित की गई है । चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए खिलाडिय़ों का ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक है, जिन खिलाडिय़ों का पंजीयन नहीं हुआ है, वे ट्रायल दिनांक को आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकता है।  उक्त चयन प्रक्रिया में खिलाडिय़ों का चयन एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। 

जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि आगामी क्रिकेट सत्र के लिए विभिन्न आयु वर्गो की चयन प्रक्रिया सत्र शुरू होने के पहले आयोजित की जा रही है, ताकि विभिन्न आयु वर्ग अंडर-14, 16 व अंडर-19 के खिलाडिय़ों को क्रिकेट की बारीकियां सीखने व फिटनेस के लिए पर्याप्त समय मिल सके। उक्त आयोजित चयन प्रक्रिया से खिलाडिय़ों का चयन कर सघन प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।


अन्य पोस्ट