राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त। डोंगरगढ़ के शा.उ.मा. शाला रामाटोला स्कूल के कम्प्यूटर रूम का ताला तोडक़र अज्ञात चोर द्वारा 2 नग कम्प्यूटर सेट को चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शा.उ.मा. शाला रामाटोला के प्रभारी प्राचार्य खिलेश्वर प्रसाद साहू ने डोंगरगढ़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि 27 अगस्त को लगभग 8.15 बजे स्कूल के सफाई कर्मी उत्तम देवांगन द्वारा मोबाइल से सूचना दिया कि कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ है, जहां पर रखे 2 नग कम्प्यूटर सेट को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।
सूचना पर शाला समिति के अध्यक्ष केशवराम वर्मा, भागी देवांगन व स्कूल स्टॉफ करण यदु, एनडी गोरी रामाटोला स्कूल पहुंचकर देखे। शासकीय कम्प्यूटर सेट को 26 व 27 अगस्त के मध्य रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल चैन गेट एवं कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।