राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। डोंगरगढ़ के बधियाटोला मोहल्ला में दही लूट कार्यक्रम के दौरान आरोपियों ने एक युवक के गला और दूसरे युवक के कमर पर ब्लेड से कातिलाना हमला कर दिया। घटना में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लोकेश यादव ने डोंगरगढ़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि 27 अगस्त को मोहल्ला बधियाटोला में दही लूट कार्यक्रम था। एक किराना दुकान के सामने बच्चों द्वारा दही लूट का कार्यक्रम कर रहे थे। दोपहर लगभग 4 बजे सचिन, शंकर बिहारी और आयुष तीनों साई रोहित राव को शराब पीने के लिए पैसा मांगे। इस बात पर तीनों पैसा दे कहकर मां-बहन की गंदी-गंदी गली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्कों से मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख मैं छुड़ाने गया तो वह तीनों मुझे भी मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दिए।
इस दौरान आयुष अपने हाथ में ब्लेड पकड़ा था, जो साई रोहित राव के गला के पास मार दिया और मुझे बांये कमर में मार दिया। जिससे चोंट लगकर खून निकला, तब मोहल्ले के लोग बीच-बचाव किए। पुलिस ने शिकायत के बाद शंकर बिहारी, आयुष और सचिन के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।