राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु प्रसिद्ध डॉक्टर जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक डॉ. प्रमोद गुप्ता ने किशोरावस्था की समस्याओं, मोबाइल उपयोग और भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर विद्यार्थियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा और शाला के आशीर्वादक लाल शंकर बहादुर सिंह एवं संस्थापक जेबी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। डॉ. प्रमोद गुप्ता ने विद्यार्थियों को किशोरावस्था की समस्याओं और मोबाइल उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में कई समस्याएं होती हैं। जिनके बारे में हमें पता है, लेकिन जागरूक नहीं हैं। इन विषयों पर चर्चा से ही निदान संभव है। डॉक्टर ने विद्यार्थियों को जागरूक करने और समस्याओं का सामना करने प्रेरित किया।
सभी विषयों पर डॉक्टर ने छात्रों को बहुत ही सहजता से समझाया व कुछ बच्चों से आज के विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे और बच्चों की मन की प्रतिक्रिया को जाना और उनके उत्तर जानने के बाद उन्होंने उस विषय की सभी समस्याओं का छात्रों को निष्कर्ष समझाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रभारी तृप्ति मेश्राम एवं संयोजिका रुचि तिवारी रही। इसी कड़ी में शाला की अध्यक्षा डॉ. सविता जेबी सिंह, निदेशक संजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, उपप्राचार्य ममता मिश्रा, एचएम सरिता सिंह एवं सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और सभी ने डॉ. प्रमोद गुप्ता को धन्यवाद किया कि उन्होंने छात्रों व वहां पर उपस्थित सभी लोगों को ज्ञान पूर्ण बातें बताई ।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को किशोरावस्था की समस्याओं से निपटने जागरूक करना और उन्हें भावनात्मक बुद्धिमत्ता के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। डॉ. प्रमोद गुप्ता का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ।