राजनांदगांव

शाजी जार्ज का निधन
27-Aug-2024 3:36 PM
शाजी जार्ज  का निधन

राजनांदगांव, 27 अगस्त। पूनम कालोनी निवासी शाजी जार्ज का निधन रविवार को शाम चार बजे हो गया।  श्री जार्ज एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर  के पद पर कार्यरत थे। कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। उनकी निधन से केरल समाज व विभाग में शोक की लहर है। श्री जार्ज की अंतिम यात्रा बुधवार को  9.30 बजे उनके निवास पूनम कालोनी से प्रारंभ होकर चर्च से होते हुए कब्रिस्तान ले जाया जाएगा।


अन्य पोस्ट