राजनांदगांव

महावीर चौक में कल दही लूट का आयोजन
27-Aug-2024 3:12 PM
महावीर चौक में कल दही लूट का आयोजन

राजनांदगांव, 27 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कल 28 अगस्त को गोविन्दा उत्सव समिति द्वारा दहीलूट का भव्य आयोजन महावीर चौक में किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष वरूण पाण्डेय ने बताया कि म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड स्टेट स्कूल ग्राउंड दोनों ग्राउंड में बारिश होने से मैदान खराब होने के कारण एवं अन्य कार्यक्रम की वजह से स्थानांतरिक करते महावीर चौक में किया गया है।  कार्यक्रम शाम को 5 बजे महावीर चौक में श्रीकृष्ण जी की आरती पूजन के पश्चात आरंभ होगा।


अन्य पोस्ट