राजनांदगांव

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने में अपेक्षित सहयोग करें। उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित और शुद्ध मतदाता सूची बनाने में सहयोग करें। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाताओं का पंजीयन हेतु 9-10 नवम्बर व 16 व 17 नवंबर को समस्त मतदान केन्द्रों में दो दिवसीय विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2025 की कार्रवाई अंतर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। इस अवधि में 9 व 10 नवंबर एवं 16 व 17 नवंबर को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने का कार्य किया जायेगा। 6 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।